Earthquake In India: नए साल के पहले दिन आए 4 भूकंप, इन जगहों पर महसूस किए गए झटके

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में नए साल के पहले दिन भूकंप के झटके मेहसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। भूकंप के केंद्र की गहराई जमीन के 5 किलोमीटर अंदर था। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली एनसीआर में भूकंप के कई झटके मेहसूस किए जा चुके हैं। वहीं कुछ अन्य प्रदेशों में भी भूकंप के कई झटके आ चुके हैं।

लोग नए साल के स्वागत में जहां जश्‍न मना रहे थे तभी…

वहीं शनिवार को आधी रात के बाद 1:19 बजे महसूस किए गए थे। दिल्ली के साथ ही आसपास के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके मेहसूस किए गए। दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके उस वक्त महसूस किए गए, जब लोग नए साल के स्वागत में जहां जश्‍न मना रहे थे.

गौरतलब हो इससे पहले भी नवंबर 2022 में भी राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 29 नवंबर 2022 को भी दिल्ली में भूकंप के झटके मेहसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.5 मापि गई थी। 12 नवंबर और 7 नवंबर को भी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके आए थे। दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, आदि में लोग अपने घर से बाहर निकल आए थे।

हिमाचल में मेहसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश में भी 31 दिसंबर 2022 को सुबह 5:51 बजे भूकंप के झटके मेहसूस किए गए थे। मंडी जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 थी। पिछले 15 दिनों में हिमाचल प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में चार बार भूकंप के झटके मेहसूस किए जा चुके है।

Exit mobile version