जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में विष्णु अग्रवाल को ED का नोटिस, जानें पूरा मामला

रांची, Enforcement Directorate (ED) रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन की खरीद-बिक्री मामले में की जांच कर रहा है। ED के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ED ने न्यूक्लियस मॉल (Nucleus Mall) के मालिक विष्णु अग्रवाल को नोटिस भेजा गया है। ED ने विष्णु अग्रवाल को नोटिस भेजकर 8 नवंबर को ईडी ऑफिस (ED office) बुलाया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

विष्णु अग्रवाल के पहले का केस

इससे पहले ED ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल (Nucleus Mall) के मालिक विष्णु अग्रवाल, सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और घासी राम पिंगुआ के साथ विक्रेता प्रदीप बागची की 12 जगह पर छापेमारी की थी। विष्णु अग्रवाल प्रमुख रूप से बंगाल के झालदा के रहने वाले हैं, इनका विवादित भूमि को खरीद-बिक्री का पुराना इतिहास रहा है। 2018 में विष्णु अग्रवाल महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष से 3.75 एकड़ जमीन की खरीद में शामिल थे और 24.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया। यह जमीन सिरमटोली चौक में एक प्रमुख भूमि है जो सेना के पास है। वहीं एक और मामले में उन्होंने कुगरू में 9.3 एकड़ जमीन खरीदी थी और जमीन के दस्तावेज जाली थे उसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए थे।

Exit mobile version