BBC पर ED का शिकंजा, विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी का लगा आरोप, दर्ज किया केस

ED ने गुरुवार यानी 13 अप्रैल को विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में बीबीसी इंडिया (BBC India) के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। ये पहली बार हुआ है जब बीबीसी (BBC) के खिलाफ देश में ऐसी कोई कार्रवाई की गई है।

बता दें कि फरवरी 2023 में आयकर विभाग ने दिल्ली स्थित बीबीसी दफ्तर में छापेमारी की थी। इस दौरान दस्तावेजों की जांच भी की थी। वहीं आयकर विभाग ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा था कि एफडीआई उल्लंघन के एक मामले में बीबीसी की जांच करेंगे। इसी कड़ी में आज ईडी ने बीबीसी पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून (FEMA Funding Irregularities) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने फेमा के तहत कंपनी के कुछ अधिकारियों को संस्थान से जुड़े दस्तावेज और बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा है।

Exit mobile version