Vivah Muhurat 2023: अगर चाहतें है बजे आपकी भी शहनाई, तो जानिए 2023 में शुभ विवाह के कितने हैं मुहूर्त

साल 2023 की शुरुआत हो चुंकी है। कई लोग ऐसे होंगे जिनके मन में शादी के लड्डू फूट रहे होंगे तो आज हम आपको बता दें कि आप जनवरी से लेकर दिसंबर तक किस-किस तारीख को सात फेरे ले सकते हैं। 17 जनवरी से विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। 28 फरवरी के बाद ले होला अष्टक लगेगा जो कि आठ मार्च तक रहेगा। इसके बाद 31 मार्च से 29 अप्रैल तक तारा खरमास की वजह कि इस साल कुल 51 दिन शुभ मुहूर्त हैं।

वहीं आपको बता दें कि इस वर्ष सबसे ज्यादा विवाह मई माह में 16 दिन और फरवरी माह में 14 दिन होंगे जबकि सबसे कम विवाह नवम्बर में दो दिन होंगे। 29 जून से चार माह तक चतुर्मास में नहीं हैं, जबकि 14 दिसम्बर से 14 जनवकी खरमास कती वजह से शादी विवाह नहीं होंगे। अब दूसरी तरफ वर-वधु के घरों में शादी विवाबह की तैयारी शुरू हो गयी है। गहने से लेकर दुल्हन के लिए लहंगा और दूल्हे के लिए शेरवानी व सूट की बुकिंग हो चुकी है। लग्न को लेकर बैंड बाजा के अलावा मैरेज हॉल, धर्मशाला, वाहनों के साथ-साथ ब्यूटीपार्लर, कैटरिंग की बुकिंग करा ली गयी है। ट्रेने भी शादी विवाह के कारण रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं है।

जानिए शुभ लग्न की तारीख

Exit mobile version