उत्तराखंण्ड में विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और मंत्री से लेकर प्रदेश के तमाम विधायको ने सदन में हिस्सा लिया। वहीं सदन के दूसरे दिन की कार्रवाई देखने आए स्कूली बच्चों में भी काफ़ी उत्साह नज़र आया। उनके साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पुंडीर समेत अध्यापिकाओं ने भी बड़ी ही दिलचस्पी के साथ सदन की दूसरे दिन की कार्रवाई को सुना।
विधानसभा कार्यवाही के बाद बच्चों ने मीडिया से अपना अनुभव साझा किया
आपको बताते चलें, विधानसभा शीतकालीन सत्र की आज कार्यवाही देखने पहुंचे स्कूली बच्चों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। देहरादून के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा से 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले क़रीब 1 दर्ज़न बच्चे विधानसभा पहुचें। जहां पहुंच उन्होंने विधानसभा सदन की कार्रवाई को बड़ी दिलचस्पी के साथ देखा। और सदन कार्यवाही देखने के बाद मीडिया से अपने अनुभव भी साझा किए।
राजनीति से भी काफी प्रभावित हो रहे स्कूली छात्र
बताते चलें की स्कूली बच्चों के साथ राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पुंडीर भी वहां पहुंचे। उनके साथ ही विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी बड़ी ही दिलचस्पी के साथ सदन की दूसरे दिन की कार्रवाही को सुना। प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पुंडीर ने कहा की स्कूली बच्चों द्वारा सदन की कार्रवाई को देखा जाना इस बात की गवाही दे रहा है, कि आजकल के स्कूली छात्र जागरूक होने के साथ साथ राजनीति से भी काफी प्रभावित हो रहे हैं।