Board Result 2025 : बोर्ड पेपर्स की चेकिंग शुरू, छात्रों ने लिखी ये बातें कि टीचर्स भी हंसी रोक नहीं पाए

Board Result 2025 : भारत के अधिकांश राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, और अब उनकी चेकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। आंसर शीट्स चेक करते वक्त टीचर्स को कई........

Board Result 2025 : भारत के अधिकांश राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, और अब उनकी चेकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। आंसर शीट्स चेक करते वक्त टीचर्स को कई बार जवाब की बजाय कुछ और ही पढ़ने को मिल जाता है। कुछ छात्र आंसर शीट में पैसे भी रख देते हैं, जबकि कुछ शॉर्टकट अपनाकर टीचर्स को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। यूपी बोर्ड की आंसर शीट्स चेक करते वक्त कई टीचर्स को छात्रों की पर्सनल समस्याएं देखने को मिल रही हैं।

बोर्ड पेपर्स की चेकिंग शुरू

इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की आंसर शीट्स की चेकिंग कुल 10 सेंटर्स पर की जा रही है। पहले दिन एक लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं चेक की गईं। इस दौरान कई टीचर्स ने बताया कि छात्रों ने अपनी पर्सनल समस्याओं को उत्तरपुस्तिका में लिख दिया है और टीचर्स से आंसर शीट्स के आधार पर अंक देने के बजाय इमोशनल अपील की है। एक स्टूडेंट ने तो अपनी पूरी कॉपी इमोशनल कहानी से भर दी।

टीचर्स भी हंसी रोक नहीं पाए

बरेली के एक सेंटर में इंटर के कंप्यूटर विषय की कॉपियां चेक की जा रही थीं, जिसमें एक छात्र ने जवाब के स्थान पर अपनी सर्जरी की कहानी, बेरोजगार पिता और मां के संघर्ष को लिखा था और पास करने की दुआ मांगी थी। ऐसे मामलों के सामने आने के बाद टीचर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि केवल उत्तरों के आधार पर ही अंक दिए जाएं। इमोशनल अपील पर अंक नहीं दिए जाएंगे।

बोर्ड की चेकिंग प्रक्रिया कल से शुरू हुई है और अभी तक दस सेंटर्स में उत्तरपुस्तिकाएं चेक की जा रही हैं, जिनमें छह सेंटर्स पर दसवीं और आठ सेंटर्स पर बारहवीं की कॉपियां जांची जा रही हैं। चेकिंग सुबह दस से शाम चार बजे तक की जा रही है, और सेंटर पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर कोई बाहरी व्यक्ति सेंटर पर पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version