Board Exam : साल 2025 की बोर्ड परीक्षा को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जहां बताया जा रहा है, कि 24 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के चलते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में IIMT कॉलेज ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जहां इस बैठक में बोर्ड परीक्षा की हर एक एक्टिविटी पर नजर और नकल-मुक्त, और सुरक्षित वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 61 केंद्रों पर की जाएगी परीक्षा आयोजित 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी
61 केंद्रों पर की जाएगी परीक्षा आयोजित
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर शत-प्रतिशत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि कोई भी खामी न रहे। साथ ही, नकल माफिया और असामाजिक चीजों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई भी चीज परीक्षा को प्रभावित न कर सके।
24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम स्थापित किया जाए, जहां 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रखी जाए। इसके अलावा, उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और अपने ड्यूटी अच्छे से करें। परीक्षा केंद्रों के चारों ओर सफाई व्यवस्था और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने शासन से प्राप्त आदेशों के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए, जबकि पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बोर्ड परीक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने तैयार किया मास्टर प्लान
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बैठक में बताया कि सभी 61 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही पुलिस अभिरक्षा में प्रश्न पत्र संबंधित केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों और प्रधानाचार्यों से कहा कि यदि परीक्षा संचालन में कोई कठिनाई हो, तो उसे तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाए। साथ ही, बोर्ड परीक्षा 2025 के संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसके प्रभारी डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे होंगे। इस बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, एसीपी पुलिस, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार और अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।