College Admission : सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन शुरू, एग्जाम डेट भी जारी, ऐसे करें आवेदन

College Admission

College Admission

College Admission : एनटीए की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम 2024 पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुरू कर दिये गए हैं. यह आवेदन 27 दिसंबर 2023 से किये जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार सीयूईटी ( CUET Admission) की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.

इसी के साथ ही इस बात का ध्यान रखें की आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है. बात करें करेक्शन विंडो की तो वह 27 जनवरी 2024 को खुलेगी और 29 जनवरी 2024 को बंद कर दी जाएगी. तो जल्द से जल्द आवेदन करें.

एग्जाम डेट भी जारी

सीयूईटी ( CUET Admission) पीजी परीक्षा 2024 के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप 4 मार्च 2024 को जारी की जाएगी. एडमिट कार्ड 7 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा. एडमिशन ( CUET Admission) के लिए परीक्षा 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं आंसर – की 4 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : SSC GD Constable 2024 : जल्द ही कर लें SSC GD कॉन्स्टेबल में आवेदन, दो दिन बाद है आखिरी तारीख

दो पेपर्स के लिए फीस जनरल कैटेगरी के लिए – 1200 रुपये तय की गई है. वहीं OBC, GEN, EWS के लिए 1000 रुपये तय की गई है. SC, ST और थर्ड जेंडर के लिए 900 रुपये फीस देनी होगी. PH कैटेगरी के लिए 800 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें आवेदन

* सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.

* इसके बाद होमपेज पर CUET PG 2024 Registration वाले Link पर क्लिक करें.

* इसके बाद एख नया पेज ओपन हो जाएगा.

* यहां आप अपनी रजिस्ट्रेशन करें और अपने Account में Login करें.

* इस प्रोसेस के बाद सबमिट करें और पेज डाउनलोड करें.

* इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र की हार्डकॉपी निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

Exit mobile version