नौकरी तलाश में जुटे युवाओं के लिए सुनहेरा मौका, यूपीएससी ने 146 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

कुल पद:   जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)  20 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 58 पद
पब्लिक प्रोसिक्यूटर 48 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्यूलेशंस एंड इंफॉर्मेशन) 16 पद
रिसर्च ऑफिसर (योगा) 1 पद
रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी) 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट) 1 पद
असिस्टेंट आर्किटेक्ट 1 पद
तारीखइस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सिर्फ
8 अप्रैल 2023 से
27 अप्रैल 2023 तक का ही समय है।
फॉर्म फीसGeneral: वर्ग के लोगों के लिए 25 रूपये फॉर्म फीस तय की गई है।
SC/ST/PWD:  को किसी तरह की फिस का भुगतान नहीं करना होगा
OBC: वर्ग के लिए भी 25 रूपये फीस का भुगतान करना होगा  
ऑनलाइन लिंकभर्ती के लिए आप इस लिंक पर जाकर के अप्लाई कर सकते है।   
https://upsconline.nic.in/  
डॉक्यूमेंटेशनअप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा  एक बार लिंक ओपन हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक में अपने जानकारी को भरना है। इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा एक बार डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपको फॉर्म फीस का भुगतान करना होगा जिसके बाद इस फॉर्म को सबमिट(जमा) कर देना है। फॉर्म के जमा हो जाने के बाद अपने पास उस फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर के प्रिंट निकलवा कर रख लें
  

upsc की तैयारी करने वाले अभियार्थियों के लिए सुनहेरा मौका इन पदों पर निकली भर्ती ऐसे करें अप्लाई आज हम आपके लिए इन पदों पर किस तरह अप्लाई से लेकर तारीख की जानकारी लेकर के आएं है।

Exit mobile version