Priyanka Geol UPSC : जो छोटी-बड़ी असफलताओं से घबरा जाते हैं, उनके लिए प्रियंका गोयल की कहानी प्रेरणादायक हो सकती है. दिल्ली की Priyanka Geol का UPSC का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहीं. वह अपने सपने को लेकर पूरी तरह स्पष्ट थीं और उनके लिए केवल मंजिल महत्वपूर्ण थी, न कि उसके रास्ते की कठिनाइयां.
जानकारी के लिए बता दें, कि प्रियंका गोयल दिल्ली की रहने वाली हैं. Priyanka Geol ने पीतमपुरा के महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल Maharaja Agrasen Model School से 12वीं तक पढ़ाई की है.
Priyanka Geol ने दिल्ली विश्वविद्यालय के केशव महाविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर की डिग्री प्राप्त की. ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. प्रियंका ने कुल 6 बार यूपीएससी परीक्षा दी थी. यदि वे यूपीएससी CSE 2022 में असफल हो जातीं, तो सरकारी अफसर बनने का उनका सपना अधूरा रह जाता.
बताते दें, कि प्रियंका गोयल का ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन Public Administrationथा. जिसमें उन्होंने 292 मार्क्स हासिल किए थे.
सफर बहुत मुश्किल था
Priyanka Geol ने एक इंटरव्यू में बताया था कि UPSC की परीक्षा का उनका सफर बेहद चुनौतीपूर्ण था. उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि वे कभी सफल हो पाएंगी. पहले प्रयास में सिलेबस की सही जानकारी न होने के कारण वे प्रीलिम्स परीक्षा पास नहीं कर पाईं. दूसरे प्रयास में, वे कटऑफ से सिर्फ 0.7 अंकों से चूक गईं. तीसरे प्रयास में, प्रियंका मेन्स परीक्षा में असफल रहीं, जबकि चौथे प्रयास में वे CSAT में पीछे रह गईं. पांचवें प्रयास के दौरान, कोविड के समय उनकी मां के 80% फेफड़े क्षतिग्रस्त हो गए, और इस बार भी वे प्रीलिम्स पास नहीं कर सकीं.
Priyanka Geol ने आगे बताया कि इतने सालों में उन पर घर से शादी का प्रेशर भी बढ़ने लगा था. उनके पास सिर्फ एक अटेंप्ट बचा था, जिसमें पारी आर या पार करके अपनी काबिलियत साबित करनी थी. आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई और 2022 यूपीएससी UPSC परीक्षा में उन्होंने 369वीं रैंक हासिल कर ही ली.