SSC CGL Tier 1 Result : जारी हुआ एसएससी टीयर 1 परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक के जरिए ऐसे देखें परिणाम

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स ही टियर 2 परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

SSC CGL Tier 1 Result

SSC CGL Tier 1 Result : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL टियर 1 परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह रिजल्ट 5 दिसंबर 2024, गुरुवार को जारी किया गया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। ध्यान दें कि टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही टियर 2 परीक्षा में भाग लेने के योग्य होंगे। टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

सीधा आयोग की वेबसाइट पर जाकर देखें रिज़ल्ट

यह जानकारी दी जाती है कि SSC CGL टियर 1 परीक्षा 9 से 24 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। 3 अक्टूबर को इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, और इस पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर थी। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों के आधार पर आयोग ने फाइनल रिजल्ट तैयार किया। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल के रूप में उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस फाइल में केवल उन कैंडिडेट्स के नाम हैं जो टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक है: https://ssc.gov.in/home/candidate-result

यह भी पढ़ें : उन्नाव रेलवे प्लेटफॉर्म के पास कई घंटों दो दीवारों के बीच फंसा रहा एक सांड, कड़ी मशक्कत के ..

Exit mobile version