UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई हैं, जो 12 मार्च तक जारी रहेंगी। इस वर्ष 54.37 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, जिनके लिए प्रदेशभर में 8,140 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित
प्रथम पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक तो वहीं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।इस बार कक्षा 10वीं के 27.32 लाख और कक्षा 12वीं के 27.05 लाख छात्र परीक्षा (UP Board Exam 2025) में सम्मिलित होंगे। विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थियों का सहर्ष स्वागत किया गया।
पहले दिन 12वीं का हिंदी और मिलिट्री साइंस का पेपर
कक्षा 12वीं के पहले दिन मिलिट्री साइंस, हिंदी एवं जनरल हिंदी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस वर्ष परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए स्वास्थ्य और काउंसलिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर हेल्थ किट एवं प्राथमिक चिकित्सा उपकरण रखे गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी
परीक्षा केंद्रों (UP Board Exam 2025) की लाइव फीड कंट्रोल रूम से देखी जाएगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलमुक्त बनाया जाएगा।
एडमिट कार्ड अनिवार्य, सख्त दिशानिर्देश जारी
बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 से 60 मिनट पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी ब्लू और ब्लैक पेन, पेंसिल आदि साथ ला सकते हैं।
यह भी पढ़े: 45 दिन में सीएम ने महाकुंभ के किए इतने दौरे, योगी के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड
नकल रोकने के लिए कड़े प्रावधान लागू
अगर कोई व्यक्ति परीक्षा में गड़बड़ी करता है या प्रश्नपत्र लीक कराने का प्रयास करता है तो उसे अधिकतम एक वर्ष की जेल और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। सॉल्वर गिरोह का पहली बार पकड़े जाने पर 3 से 14 साल की जेल और 10 से 25 लाख रुपये का दंड लगाया जाएगा। यदि गिरोह बार-बार नकल कराने में संलिप्त पाया जाता है, तो आजीवन कारावास और 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों (UP Board Exam 2025) पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए तीन मजबूत लोहे की अलमारियां रखी गई हैं। इन स्ट्रांग रूम की निगरानी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जाएगी। सुरक्षा गार्ड 24 घंटे तैनात रहेंगे। प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की रिकॉर्डिंग 60 दिनों तक सुरक्षित रखी जाएगी।
संवेदनशील जिलों पर एसटीएफ की नजर
यूपी के 17 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा शामिल हैं।
कंट्रोल रूम से निगरानी, 15 मंडल स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है जो एक सप्ताह पहले से सक्रिय है। 54 कंप्यूटर सिस्टम के जरिए सभी 75 जिलों की निगरानी की जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने हेतु 15 मंडल स्तरीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री का बयान
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सरकार परीक्षा को पूरी तरह नकल मुक्त एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रश्नपत्रों की निगरानी कई चरणों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए गए हैं।