UP D.El.Ed 2025 Online Counseling: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। प्रयागराज स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) ने डीएलएड प्रशिक्षण-2025 में प्रवेश के लिए सोमवार से ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल सक्रिय कर दिया है। इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश के 67 डायट संस्थानों की 10,600 और 3,304 निजी कॉलेजों की 2,28,900 सीटों सहित कुल 2,39,500 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग के पहले दिन ही शाम तक 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी पसंद के कॉलेजों का विकल्प चुन लिया है। दूसरी ओर, अभ्यर्थियों की नजरें आज उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक पर टिकी हैं, जिसमें टीईटी (TET) परीक्षा के आयोजन और असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के भविष्य पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

डीएलएड काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
UP D.El.Ed प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए काउंसलिंग को विभिन्न चरणों में विभाजित किया गया है:
-
प्रथम चरण (12-15 जनवरी): रैंक 1 से 20,000 तक के अभ्यर्थी कॉलेज विकल्प भर सकेंगे। इनका संस्था आवंटन 15 जनवरी को जारी होगा।
-
द्वितीय चरण (15-18 जनवरी): 20,001 से 70,000 रैंक वाले और प्रथम चरण में छूटे अभ्यर्थी भाग लेंगे। आवंटन 19 जनवरी को होगा।
-
तृतीय चरण (19-22 जनवरी): 70,001 से 1,24,230 रैंक तक के अभ्यर्थियों के लिए। आवंटन 23 जनवरी को घोषित किया जाएगा।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को 30 जनवरी की शाम 6 बजे तक आवंटित संस्थानों में प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। पूरी प्रवेश प्रक्रिया 21 फरवरी तक संपन्न कर ली जाएगी।
टीईटी और असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा पर असमंजस
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की आज (मंगलवार) होने वाली UP D.El.Ed बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
-
टीईटी परीक्षा: प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 29 और 30 जनवरी को होनी है, लेकिन तैयारियों की कमी के कारण इसके स्थगित होने के आसार हैं।
-
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा: हाल ही में पेपर लीक और धांधली के आरोपों के बाद विज्ञापन संख्या 51 के तहत हुई परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। आज की बैठक में इसे दोबारा कराने की समय-सारणी पर चर्चा हो सकती है।
आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक से प्रदेश के लाखों प्रतियोगी छात्रों को स्पष्टता की उम्मीद है।


