UP News: ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, बराबंकी हादसे में अब तक आठ लोगों ने तोड़ा दम

बाराबंकी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की गंभीरता इतनी अधिक थी कि मृतकों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बराबंकी में देररात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। इनमें ज्वेलर, उनकी पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि 14 फीट की कार सिमटकर 7 फीट की हो गई। एयरबैग तक खुलने का मौका नहीं मिला। गाड़ी में आगे बैठे लोगों के शव सीट से चिपक गए। अगले हिस्से को काटकर शवों के टुकड़ों को निकाला गया।

देवा-फतेहपुर मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के पास संकरे मांर्ग पर सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सराफा कारोबारी, पत्नी और दो पुत्रों समेत छह लोगों की मौत हो गई। कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिनकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर रात 10 बजे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। डीएम शशांक त्रिपाठी व एसपी अर्पित विजयवर्गीय देर रात तक मौके पर जमे रहे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार फतेहपुर कस्बे के बीजेपी नेता गिरधर गोपाल की नई कार (बिना नंबर) बुक कर कस्बे के ही मौलवीगंज निवासी सराफा कारोबारी प्रदीप रस्तोगी (55) सोमवार सुबह परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए कानपुर के बिठूर गए थे। रात में लौटते समय जैसे ही उनकी कार कल्याणी नदी पुल के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में प्रदीप रस्तोगी, पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन रस्तोगी (30), कृष्ण रस्तोगी (15), खड़ेहरा निवासी चालक श्रीकांत (40) व मोहम्मदपुर खाला निवासी बालाजी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार मोहम्मदपुर खाला निवासी इंद्र कुमार (60) व विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। दोनों घायलों ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि प्रदीप फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज में ‘गौरी ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान चलाते थे। घटना में उनके घर में कोई नहीं बचा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। सामने से आ रही अर्टिगा का ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया। गाड़ी सीधे ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय ऐसा लगा जैसे कोई भयानक बम फटा हो। इतनी तेज आवाज आई कि लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सिमट कर छोटी से हो गई। हादसे के बाद कार में छह लोग चिपक गए थे। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी थे।

बता दें, प्रदीप सोनी तीन भाइयों में बढ़े थे। इनके दो भाई अनिल सोनी और संजीव सोनी का परिवार कुछ दूरी पर रहता है। प्रदीप की इन दोनों से नहीं बनती है। प्रदीप की बड़ी बेटी का 5 साल पहले मौत हो चुकी है। पड़ोसी बताते हैं, वे बेहद प्रसन्न थे और कहते हुए निकले थे गंगा मैया के दर्शन करके शाम तक लौट आएंगे। लेकिन शाम ढलते-ढलते उनके लौटने की खबर नहीं, बल्कि उनके और परिवार के लोगों की मौत की सूचना पहुंची।

 

 

Exit mobile version