Ek Villain Returns Box Office Collection: दूसरे दिन ‘एक विलेन रिटर्न्स’ ने कमाए इतने करोड़ रुपए

नई दिल्ली: जॉन अब्राहम (John Abraham) अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) दिशा पटानी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। भले ही इस फिल्म की स्टारकास्ट ने बेहतरीन अभिनय किया हो, लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म का जितना कलेक्शन होना चाहिए था, उतना होता नहीं दिख रहा।

इस फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी अब सामने आ गया है। बिजनेस के मामले में इस फिल्म की ज्यादा ग्रोथ होती नहीं दिख रही है। पहले दिन की अगर कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने तकरीबन 7.05 करोड़ रुपए अपने पहले दिन में कमाए। वहीं दूसरे दिन 7.47 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है, जिसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई 14.52 करोड़ हो गई है।

मेकर्स इस फिल्म को लेकर रविवार तक 21 करोड़ के पार जाने की उम्मीद कर रहे हैं, जो होती नहीं दिख रही है। बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट यानि एक विलेन (Ek Villain) के मुकाबले में ये फिल्म काफी पीछे है। साल 2014 में आई एक विलेन उस वक्त सुपरहिट साबित हुई थी और इसने अपने पहले ही दिन में 16.50 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं इसके दूसरे पार्ट ने दो दिन बीत जाने के बाद भी सिर्फ 15 करोड़ रुपए का ही कोरोबार किया है।

इतना ही नहीं इस फिल्म को क्रिटिक्स और लोगों से भी अच्छे रिव्यूज नहीं मिले हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने तो इस फिल्म को महज 2 स्टार ही दिए हैं। अभी तक इस फिल्म का पूरा निचोड़ ये बनता है कि फिल्म कुछ खास नहीं दिखा पा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूबने वाले जहाज पर सवार होती दिख रही है।

Exit mobile version