Meerut: वोट डालने के लिए अस्पताल से चारपाई पर लाई गई बुजुर्ग महिला

उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। लोग बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। लोग बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। लेकिन इस दौरान मतदान करने पहुंते बुजुर्गो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।आपक बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। 11 बजे तक 20.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

वहीं मेरठ सिवालखास नगर पंचायत में 90 वर्षीय महिला चारपाई पर वोट देने पहुंची। मतदान कर्मियों ने पोलिंग बूथ के बाहर की मतदान से पहले की प्रक्रिया पूरी की। फिर चारपाई सहित बूथ के अंदर ले गए। वहां पर वोट डलवाया।

Exit mobile version