UP Election 2022: कुंडा में फिर चला राजा भैया का जादू, लगातार सातवीं बार जीते चुनाव

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव को शिकस्त दी है. राजा भैया की ये लगातार सातवीं चुनावी जीत है. 1993 में पहली बार जीतकर वह विधानसभा पहुंचे थे.

2022 के चुनाव में राजा भैया को 76620 वोट मिले तो वहीं गुलशन यादव को 49867 वोट हासिल हुए. यानी राजा भैया ने 26753 मतों से जीत हासिल की. बता दें कि राजा भैया को अपनी जीत का भरोसा था. उन्होंने चुनाव से पहले दावा करते हुए कहा कि हमारी बहुत अच्छी जीत होने वाली है, कुंडा में हम अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे. राजा भैया इससे पहले कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक रहे. वह सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे थे. राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है. 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट से अपनी जीत दर्ज की थी.

यूपी की बंपर जीत

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. रुझानों के मुताबिक, वह 264 सीट पर आगे चल रही है. सपा के खाते में अब तक 134 सीट आई हैं. वहीं, बसपा को एक सीट पर जीत मिली है. 

Exit mobile version