Election 2024 : आज होगा लोकतंत्र के महोत्सव का जोरों से ऐलान, आचार संहिता लागू होते ही होंगे यह बदलाव

Election 2024

Election 2024

Model Code of Conduct Explained : आने वाले लोकसभा चुनाव के चलते इलेक्शन कमीशन आज यानी 16 मार्च, 2024 को तारीखों का ऐलान करने वाली है. वहीं इसके साथ देश में आचार संहिता ( Election 2024 ) को भी लागू कर दिया जाएगा. जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी. बता दें कि आचार संहिता लागू होने पर कई बदलाव हो जाते हैं. इन बदलावों में सरकारी कामकाज भी शामिल हैं.

आचार संहिता लागू होने के बाद होते हैं यह बदलाव-

सरकारी ऐलानों पर बैन लगना –

* चुनाव पैनल के दिशानिर्देशों ( Election 2024 ) के मुताबिक चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही मंत्रियों और अन्य अधिकारियों किसी भी वित्तीय अनुदान की घोषणा करने या वादे करने की अनुमति नहीं है.

* वहीं इसके अलावा सिविल सेवकों को छोड़कर, सरकार से जुड़े किसी भी व्यक्ति पर शिलान्यास करने और किसी भी प्रकार की योजनाएं- परियोजनाएं शुरु करने की अनुमति नहीं है.

अधिकारी – कर्मचारी को सरकार नहीं कर सकती है ट्रांसफर –

* चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक केंद्र सरकार के कर्मचारी व अधिकारी चुनाव आयोग के कर्मचारी के रुप में कार्य करेंगे.

* आचार संहिता ( Election 2024 ) लागू होने के बाद से सरकार किसी भी सरकारी कर्मचारी का ट्रांसफर या Posting नहीं कर सकती. ऐसे में अगर किसी को ज्यादा जरूरत है तो उसे आयोग से अनुमति लेनी होगी.

* आचार संहिता में सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकते. जैसे विज्ञापन या जन संपर्क के लिए, अगर पहले से ही विज्ञापन चल रहे हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा.

* प्रचार – प्रसार से जुड़े नियमों पर भी प्रतिबंध होगा. जैसे कोई भी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या किसी भी धार्मिक स्थल पर चुनाव का प्रचार नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें : ED समन केस में केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत, Excise Scam मामले में जांच एजेंसी के समन पर हाजिर नहीं हुए थे मुख्यमंत्री

Exit mobile version