Elon Musk एक फरवरी से बदलने जा रहे हैं ट्विटर के नियम, अब यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा, जानकर हो जाएंगे आप खुश

Elon Musk की एंट्री के बाद से ही ट्विटर में हर दिन नए बदलाव हो रहे है। दअसल अब कंपनी ने अकाउंट सस्पेंड पॉलिसी में बदलाव किया है। कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी से नया बदलाव लागू हो रहा है। इस बदलाव के तहत यूजर्स अपने अकाउंट सस्पेंशन को लेकर अपील कर सकेंगे।

कब किया जा सकता है आपका अकांउट बैन

अकाउंट रिस्टोर करने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए क्राइटेरिया को रिव्यू किया जाएगा। नए क्राइटेरिया के तहत कोई अकाउंट केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पॉलिसी का बार-बार उल्लंघन करने पर सस्पेंड किया जा सकेगा।

बता दें कि अकाउंट को गंभीर पॉलिसी उल्लंघन करने पर भी सस्पेंड किया जा सकता है। जिसमें गैर-कानूनी कंटेंट या एक्टिविटी, किसी को डराना या नुकसान पहुंचाना और हैरेसमेंट जैसी चीजें शामिल की गई है। ट्विटर ने बताया कि आने वाले समय में ‘गंभीर एक्शन’ कम मामलों में लेंगे।

दरअसल भविष्य में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी अकाउंट को सस्पेंड करने के बजाय उसकी रीच कम कर देगा। यूजर्स को किसी ट्वीट को डिलीट भी करना पड़ सकता है।

रिस्टोर किया गया एक्ट्रेस कंगना रनौत का अकाउंट

बता दें कि एलॉन मस्क ट्विटर डील के वक्त से ही अकाउंट सस्पेंड करने का विरोध कर रहे थे, इसलिए डील पूरी होने के पर कई पॉपुलर ट्विटर अकाउंट्स को रिस्टोर किया गया है। जिन्हें पहले बैन या सस्पेंड कर दिया गया था। जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट भी शामिल हैं।

बता दें कि हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का अकाउंट भी रिस्टोर किया गया है। एक्ट्रेस का अकाउंट को लगभग दो साल पहले बैन कर दिया गया था।

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तीन तरह के वेरिफिकेशन बैज दिए जा रहे हैं। दरअसल अ सरकारी एजेंसियों, अधिकारियों और मंत्रियों को ग्रे कलर का बैज दिया जाता है और कंपनियों को यलो बैज। तो वहीं इंडिविजुअल यूजर्स को ब्लू टिक मिलता है।

Exit mobile version