बिग बॉस 19 में एल्विश यादव का धमाका, कराएंगे ‘जहरीला टास्क’

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का शनिवार का एपिसोड जहां सख्त फटकार और चेतावनियों से भरा रहा, वहीं रविवार का एपिसोड दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर और कुछ हद तक हल्का-फुल्का माहौल देता दिखाई देगा।

Elvish Yadav in Bigg Boss 19

Elvish Yadav in Bigg Boss 19 : सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का शनिवार का एपिसोड जहां सख्त फटकार और चेतावनियों से भरा रहा, वहीं रविवार का एपिसोड दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर और कुछ हद तक हल्का-फुल्का माहौल देता दिखाई देगा। इस एपिसोड का प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शो में अब ट्विस्ट और टेंशन का तड़का लगाने के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रह चुके और यूट्यूब सेंसेशन एल्विश यादव की एक बार फिर से ‘बिग बॉस’ के घर में जोरदार एंट्री हो रही है। एल्विश इस बार सिर्फ मेहमान बनकर नहीं, बल्कि एक खास टास्क लेकर पहुंचे हैं जिसे नाम दिया गया है – ‘जहरीला टास्क’। इस टास्क के जरिए घरवाले एक-दूसरे के खिलाफ अपने छुपे गिले-शिकवे और मन का जहर निकालते नजर आएंगे।

सलमान खान ने दी जिम्मेदारी

स्टेज पर एल्विश यादव का स्वागत करते हुए सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जाओ, एकदम सिस्टम हैंग कर देना!” इसके बाद एल्विश घर के अंदर जाते हैं और प्रणित से स्टोर रूम से सिरिंज लाने को कहते हैं। यह सिरिंज असल में ‘एंटीडोट’ के रूप में इस्तेमाल होंगी, लेकिन मजेदार बात यह है कि घरवालों को बताना होगा कि किस कंटेस्टेंट में सबसे ज़्यादा ‘जहर’ है और वे किसे ये एंटीडोट देना चाहेंगे।

कुनिका पर बरसा सबसे ज्यादा ‘जहर’

टास्क की शुरुआत होती है जीशान कादरी से, जो कहते हैं, “अगर घर में 100 मुद्दे हैं, तो 95 की जड़ कुनिका जी ही हैं।” यह सुनकर घर में ठहाके लगते हैं, यहां तक कि खुद कुनिका भी हंस पड़ती हैं। इसके बाद नेहल, अभिषेक बजाज और अन्य घरवाले भी एक-एक करके अपनी राय देते हैं। अभिषेक ने जहां फरहाना की ओर इशारा करते हुए हल्का फुल्का मजाक किया, वहीं अमाल मलिक ने अशनूर कौर को एंटीडोट देकर एल्विश की एक तीखी टिप्पणी को जन्म दिया – “इसको तो कितना भी एंटीडोट दे दो, इसका जहर खत्म नहीं होगा।”

यह भी पढ़ें : कौन है ‘वो प्रियसी’, जिसके कारण अभिषेक शर्मा ने बहन की शादी से बनाई दूरी…

हर कंटेस्टेंट ने खोला दिल का राज

प्रोमो में दिखाया गया है कि नेहल ने जीशान, मृदुल ने तान्या, प्रणित ने बशीर और फरहाना ने अभिषेक को एंटीडोट दिया। यह टास्क न केवल घरवालों को अपने मन की बातें कहने का मौका देगा, बल्कि आगे आने वाले दिनों में उनके आपसी समीकरणों को भी प्रभावित करेगा।

Exit mobile version