महाकुंभ भगदड़ के चलते हुई एमरजेंसी बैठक, PM मोदी ने लिया अपडेट, CM ने दी पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ही प्रयागराज महाकुंभ में चल रहे राहत और बचाव कार्यों पर लगातार नजर रखी और अधिकारियों से हर पल की जानकारी लेते रहे।

Mahakumbh Stampede

Mahakumbh Stampede : मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में रात करीब एक बजे भगदड़ मचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। भोर से चार बजे शुरू हुई यह मैराथन बैठक लगातार जारी है। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और उत्तर प्रदेश शासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से ही प्रयागराज महाकुंभ में चल रहे राहत और बचाव कार्यों पर लगातार निगरानी रखी और अधिकारियों से हर पल की जानकारी लेते रहे।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चार बार फोन पर बातचीत कर हादसे के बाद की स्थिति और राहत कार्यों का अपडेट लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें : 29 जनवरी से बदलेगा यूपी का मौसम, 17 जिलों में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मिजाज़

प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। महाकुंभ भगदड़ पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे संगम नोज की ओर न जाएं और जहां हैं वहीं स्नान करें। साथ ही, उन्होंने लोगों से अफवाहों से सावधान रहने और ऐसी बातों पर ध्यान न देने की सलाह दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी विस्तृत चर्चा की और मौजूदा हालात पर जानकारी साझा की।

Exit mobile version