ENG vs SRI: 156 रनों पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, 6 बल्लेबाज नहीं पार कर सके दहाई का आंकड़ा

England photo

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 25वां मुकाबला चेन्नई के एम चिदबंरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि ये फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया और अंग्रेज 33.2 ओवर की ही बल्लेबाजी कर सके. पूरी इंग्लिश टीम 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

दूसरे जीत की तलाश में दोनों टीमें 

बता दें कि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप में करीब सभी टीमों ने 5-5 मुकाबलों का सफर तय कर लिया है. वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं. 2019 विश्व कप की विजेता टीम इंग्लैंड का सफर इस टूर्नामेंट में बहुत ही खराब रहा. टीम ने एक ही मैच में जीत दर्ज की है, वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका ने भी इस एशिया कप का फाइनल मैच जीती थी. लेकिन विश्व कप में इसका भी प्रदर्शन काफी खराब रहा और इन्होंने ही 4 में से सिर्फ 1 ही मैच जीते हैं.

पॉइंट टेबल के टॉप पर टीम इंडिया 

गौरतलब है कि श्रीलंका के अभी 2 पॉइंट हैं और इनका नेट रनरेट -1.048 है. इंग्लैंड की बात करें तो इनका भी 2 पॉइंट हैं और नेटृ रन रेट -1.248 है. इस समय पॉइंट टेबल के शीर्ष पर टीम इंडिया है. जिसने अपने सभी 5 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है और नेट रनरेट +1.353 है. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका जो 8 पॉइंट के साथ +2.370 सर्वाधिक रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. तीसरे नंबर पर वर्ल्ड कप 2023 की रनअप टीम न्यूजीलैंड पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर 8 पॉइंट के साथ है, जिनका+1.481 नेट रनरेट है.

Exit mobile version