England ने जीता Commonwealth Games 2022 का पहला गोल्ड, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

शुक्रवार 29 जुलाई को बर्मिघम 2022 कॉडमनवेल्थ गेम्स का पहला दिन था। पहले ही दिन पहले गोल्ड मैडल का विजेता सामने आ गया। इंग्लैंड के एलेक्स यी ने पुरूष ट्रायथलॉन में पहला स्थान हासिल किया। एलेक्स यी ने हेडन वाइल्ड का पीछा करते हुए 50 मिनट 34 सैकेंड में जीत अपने नाम की। उन्होने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हॉसर को 3 सैकेंड से मात दी।

Alex yee ( Commonwealth games 2022 bermingham)

बता दें पूरे 5 किलोमीटर की रेस में आगे होने के बाद वाइल्ड को 10 सैकंड की पैनल्टी भारी पड़ गई, जिसके बाद एलेक्स यी ने आगे निकलकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

जीत के बाद क्या बोले एलेक्स –

एलोक्स यी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की इस जीत को अपनी अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि माना है। उन्होने कहा – ‘यह पहली बार है जब मैं एक प्रमुख खेलों में अपने माता-पिता के सामने लंबे समय तक रेस करने में सक्षम हुआ हूं।’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं बस खुश हूं। मैं इस स्थिति में अलग महसूस कर रहा हूं। मुझे आज एक ट्राय एथलीट होने पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे वास्तव में टीम के लोगों पर गर्व है, उन्होंने मेरी बहुत मदद की।’

Exit mobile version