Delhi में तीन दिनों तक लें फ्री सफर का मजा, आज से दौड़ेगी 150 इलेक्ट्रिक बस  

Electric Buses on Road in Delhi: दिल्ली सरकार ने अपनी जनता को मगलवार को बड़ी सौगात देने का ऐलान दिया है. आज यानी 24 मई को सड़कों पर 150 इलेक्ट्रिक बस उतारी जाएंगी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हरी झंडी दिखाकर आईपी डिपो से रवाना करेंगे।

दो प्रोटोटाइप बसों को पहले से ही सड़कों पर चलाया जा रहा है। ये अत्याधुनिक ई-बस सीसीटीवी कैमरे, 10 पैनिक बटन, जीपीएस, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि सुविधाओं से लैस हैं।

On board Delhi's first electric bus: 'Noise-free, easy to drive,  futuristic' | Cities News,The Indian Express

इन बसों के संचालन समारोह पर यात्रियों को भी एक खास सुविधा दी जा रही है। अगले तीन दिनों तक इन इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले यात्रियों से कोई शुल्‍क नहीं लिया जाएगा।

नहीं लिया जायेगा कोई शुल्क

यात्रियों को यह सुविधा 24 मई से लेकर 26 मई तक दी जाएगी। उसके बाद डीटीसी द्वारा निर्धारित अन्‍य एसी बसों की तरह इसमें भी शुल्‍क लिया जाएगा।

मिलेगा आईपैड जीतने का मौका

इन ई-बसों को सफल बनाने के लिए दिल्‍ली सरकार ने एक प्रतियोगिता की भी घोषणा की है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने जागरूकता फैलाने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसके तहत ई-बसों की सवारी करने के दौरान जो यात्री इन बसों में सफर के दौरान सेल्फी लेकर हैशटैग #IrideEbus के साथ इसे अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करेगा, वह आईपैड जीत सकेगा। दिल्‍ली सरकार की तरफ से टॉप तीन प्रतियोगियों को आईपैड दिया जाएगा।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version