बॉलीवुड में इस समय कई सुपरस्टार हैं, जिनके करोड़ों की संख्या में फैंस हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन सितारों में बॉक्स ऑफिस का असली बादशाह कौन है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं. बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिनकी फिल्मों ने आज तक सबसे ज्यादा 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। आइए ये हैं लिस्ट…

सलमान खान
इस लिस्ट में पहले नंबर पर सबके भाईजान यानि सलमान खान है। सलमान की दबंगई बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आती है। सलमान खान 100 करोड़ के अलावा 200 करोड़ की कमाई करने वाली सबसे ज्यादा हिट फिल्में दे चुके हैं। अब तक उनकी कुल 6 फिल्मों ने ये कारनामा करके दिखाया है। सुल्तान, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, भारत और प्रेम रतन धन पायो और किक जैसी फिल्म इसमें शामिल हैं।

आमिर खान
अगला नाम हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर का। सलमान खान के बाद आमिर ने सबसे ज्यादा 200 करोड़ वाली फिल्में दी हैं। वैसे तो इस क्लब की शुरुआत आमिर खान ने ही की थी। उनकी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ ने सबसे पहले ये आंकड़ा पार किया था। इसके बाद धूम 3, पीके और दंगल जैसी फिल्मों ने भी इतनी कमाई की.

अजय देवगन
तीसरे पर हैं अजय देवगन हैं। हाल ही में अजय की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। ये फिल्म अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म से पहले अजय की गोलमाल अगेन और तान्हाजी भी ये कारनामा कर चुकी है।

शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान इस लिस्ट में चौथे नंबर हैं। शाहरुख की दो फिल्में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। चेन्नई एक्सप्रेस ने सबसे पहले 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। इसके बाद फराह खान के निर्देशन में बनी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने भी इस क्लब में जगह बनाई।

अक्षय कुमार
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं अक्षय कुमार। अक्षय कुमार को साल में सबसे अधिक फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। अब तक वो कई 100 करोड़ फिल्में दे चुके हैं। इसके अलावा अक्षय की ‘ मिशन मंगल’ और ‘गुडन्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।