ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ये वेब सीरीज, क्या आपने देखी?

ओटीटी पर पॉपुलर 7 वेब सीरीज, जैसे एस्पिरेंट्स, पंचायत, कोटा फैक्ट्री, द फैमिली मैन, और मिर्जापुर, दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई हैं। इनका शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

ott web series

OTT platform: ओटीटी का प्रचलन अब बहुत ज्यादा हो चुका है लोग घर बैठे वेब सीरीज का लुत्फ उठाते हैं लोग नई वेब सीरीज का इंतजार करते हैं कि नई वेब सीरीज आए और इसे अपने घर के कंफर्ट जोन में आराम से देख सकें और ओटीटी पर वेब सीरीज भी एक से बढ़कर एक आती है जिसको देखकर आपका मजा दोबला हो जाता है ऐसे ही कुछ वेब सीरीज है इसके कई पार्ट्स है और जिसे लोगों जिसके और जिसने लोगों को सालों तक बांधे रखा है वेब सीरीज को लोगों ने इन वेब सीरीज को लोगों ने बेहद ज्यादा पसंद किया है और लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं।

एस्पिरेंट्स (Aspirent)

टीवीएफ की सुपरहिट वेब सीरीज एस्पिरेंट्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसमें नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और शिवांकित परिहार जैसे स्टार्स ने लीड रोल निभाए हैं। सीरीज के दोनों सीजन हिट साबित हुए हैं। आईएमडीबी पर एस्पिरेंट्स को 9.2 रेटिंग दी गई है। अगर आपने इस सीरीज को अभी तक नहीं देखा है तो आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

पंचायत (panchayat)

पंचायत सीरीज को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिलहाल अब तक सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और इसके चौथे सीजन पर काम चल रहा है। मलिक और चंदन रॉय जैसे कलाकारों ने काम किया है। सीरीज में फुलेरा नामक ग्राम पंचायत की रोचक कहानी दिखाई गई है। पंचायत सीरीज को 9.0 रेटिंग मिली है।

कोटा फैक्ट्री (Kota factory)

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज कोटा फैक्ट्री का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। तीसरा सीजन तो इसी साल जून महीने में आया। हालांकि, तीनों ही सीजन दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। आईएमडीबी ने इस पॉपुलर सीरीज को 9.0 रेटिंग दी है, जो सफल सीरीज को ही दी जाती है।

 

ये भी पढ़ें:महिला नागा साधु : कठिन तपस्या, त्याग और भक्ति की अद्भुत मिसाल, जानि…

द फैमिली मैन (The family man)

मनोज बाजपेयी की पॉपुलर सीरीज में द फैमिली मैन को भी शामिल किया जाता है। इसके कुल 2 सीजन रिलीज किए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है, जो 2025 तक रिलीज हो सकता है। इस सीरीज ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, जिसका अनुमान वेब सीरीज को मिली 8.7 रेटिंग से लगाया जा सकता है।

सेक्रेड गेम्स (Sacred games)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेक्रेड गेम्स सीरीज के जरिए ओटीटी डेब्यू किया था। इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों का प्यार मिला है। फिलहाल लंबे समय से फैंस वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है इस सीरीज को 8.5 रेटिंग दी गई है।

असुर (Asur)

असुर सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इसका पहला सीजन 2 मार्च 2020 को वूट पर आया था। वहीं, असुर 2 को साल 2023 में जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया। अरशद वारसी स्टारर असुर को 8.5 रेटिंग मिली।

मिर्जापुर (Mirza pur)

पंकज त्रिपाठी की लोकप्रिय सीरीज मिर्जापुर को प्राइम वीडियो पर खूब देखा गया है। कॉमेडी और सस्पेंस के लिए यह वेब सीरीज दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है। मिर्जापुर को 8.4 रेटिंग दी है। इसके कुल तीन सीजन आ चुके हैं और इसके सभी पार्ट दर्शकों को पसंद आए हैं।

 

Exit mobile version