71st National Film Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था और अब आखिरकार विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस बार साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्मों के आधार पर अवॉर्ड दिए गए हैं। इस लिस्ट में सान्या मल्होत्रा की फिल्म कटहल को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है, जबकि 12वीं फेल को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया है।इस बार की सबसे खास बात ये रही कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 33 साल के फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। उन्हें यह अवॉर्ड जवान फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए मिला।
जूरी ने की फिल्मों की गहराई से समीक्षा
नेशनल अवॉर्ड्स का फैसला करना कोई आसान काम नहीं होता। जूरी ने हफ्तों तक अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों को देखा और परखा, फिर अपनी फाइनल रिपोर्ट सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को सौंपी। दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर और पी. शेषाद्री जैसे नामी जूरी सदस्य भी मौजूद थे।
जानिए कौन-कौन बने विनर
बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल
बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल
बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन: हनु-मान (तेलुगु)
बेस्ट कोरियोग्राफी: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (हिंदी): एनिमल – हर्षवर्धन रामेश्वर
बेस्ट डायलॉग राइटर: सिर्फ एक बंदा काफी है
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: द केरल स्टोरी – प्रंसतानु मोहापात्रा
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएन एस रोहित (तेलुगु)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: गांधी तथा चेतु (सुक्रीति वेनी बंद्रेदी), जिप्सी (कबीर खंडारे), नाल (त्रिशा तोसार, श्रीनीवास पोकाले, भार्गव जगपत)
अन्य क्षेत्रीय फिल्में:
बेस्ट तेलुगु फिल्म – भगवंत केसरी
बेस्ट तमिल फिल्म – पार्किंग
बेस्ट पंजाबी फिल्म – गोद्दे गोद्दे चा
बेस्ट ओडिया फिल्म – पुष्करा
बेस्ट मराठी फिल्म – श्यामची आई
बेस्ट कन्नड़ फिल्म – कंदिलू
बेस्ट गारो फिल्म – रिमदोगितांगा
बेस्ट ताई फेक फिल्म – पाई तांग
फिल्म “कटहल” और “12वीं फेल” का डंका
जहां कटहल ने अपनी यूनिक कहानी और परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता, वहीं 12वीं फेल ने एक आम छात्र की संघर्ष भरी जिंदगी को इतनी सच्चाई से दिखाया कि उसे बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब मिल गया।