नई दिल्ली: Bollywood में अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़ी तेजी के साथ सफलता पाई है। आज उनका नाम बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं की श्रेणी में शुमार होता है। शाहरुख अपने फिल्मी करियर के अलावा अपनी Love Story के लिए भी जाने जाते हैं।

आज यानि 25 अक्टूबर को शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) की शादी को पूरे 31 साल हो गए हैं। उनकी इस 31वीं सालगिरह पर आज आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।

गौरी और शाहरुख साल 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। इस मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। 6 सालों तक चले अपने लंबे प्रेम के बाद दोनों ने 25 अक्टूबर साल 1991 में शादी कर ली थी।
शाहरुख खान ने कई बार अपने प्यार के किस्से कई चैट शोज में बताए हैं। एक चैट शो में शाहरुख ने बताया था कि गौरी से शादी करने के लिए उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। “गौरी के भाई ने उन्हें इस शादी को न करने के लिए बंदूक दिखाकर उन्हें धमकी भी दे डाली थी।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शाहरुख और गौरी ने हिन्दू रीति-रिवाज के अलावा, मुस्लिम रिवाज के साथ-साथ कोर्ट मैरिज भी की थी। आज ये जोड़ा सफल प्रेमी-प्रेमिकाओं की लिस्ट में शुमार होता है, जिसने शादी के बाद तरक्की का एक ऊंचा मुकाम पाया है।







