Bollywood News: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और इस बार वो लेकर आ रहे हैं अपनी पहली सीक्वल फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ये फिल्म 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की आध्यात्मिक सीक्वल कही जा रही है, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया था।
पहली बार किसी सीक्वल में नजर आएंगे आमिर
आमिर खान ने अपने 30 साल से ज्यादा लंबे करियर में पहली बार किसी फिल्म का सीक्वल किया है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन कभी भी किसी सीक्वल का हिस्सा नहीं बने। इसीलिए ‘सितारे ज़मीन पर’ उनके करियर में एक खास फिल्म बन गई है।
फिल्म की कहानी और किरदार
इस बार आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो खास जरूरतों वाले बच्चों की टीम को बास्केटबॉल सिखाते हैं। फिल्म की कहानी बेहद इमोशनल और प्रेरणादायक बताई जा रही है। यह एक ऐसे कोच की कहानी है जो अपने तरीके से बच्चों की ज़िंदगियां बदलने की कोशिश करता है। ट्रेलर आने के बाद लोगों ने इसे खूब पसंद किया और इसे मजेदार और दिल को छू लेने वाला बताया।
नई प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
आमिर खान प्रोडक्शंस इस फिल्म के ज़रिए 10 नए कलाकारों को लॉन्च कर रहा है। इन नए चेहरों में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। इस पहल से नए टैलेंट को फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने का मौका मिलेगा।
फिल्म की टीम और म्यूजिक
फिल्म का निर्देशन किया है आर. एस. प्रसन्ना ने, जो ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी दिल छूने वाली फिल्म बना चुके हैं। स्क्रिप्ट लिखी है दिव्य निधि शर्मा ने। म्यूजिक दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने और गाने लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा अहम रोल में नजर आएंगी।
आमिर खान को है हिट की तलाश
पिछले कुछ समय में आमिर खान की फिल्में जैसे ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चलीं। ऐसे में ‘सितारे ज़मीन पर’ से आमिर को काफी उम्मीदें हैं। ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म में हंसी, भावनाएं और समाज को सोचने पर मजबूर कर देने वाला संदेश है।
कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब देखना ये है कि क्या ये फिल्म दर्शकों के दिल में ‘तारे ज़मीन पर’ जैसी जगह बना पाएगी या नहीं।