बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट यानि अभिनेता आमिर खान किसी न किसी वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में आमिर अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ में कलश पूजा करते हुए नजर आए। इस पूजा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने पोस्ट की हैं। जिसको लेकर एक बार फिर से आमिर खान को ट्रोल किया जा रहा है। इसी के साथ आमिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है।
ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं
बड़ी जल्दी ही सोशल मीडिया पर अभिनेता की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके बाद से ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कोई लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद पूजा करने की बात कह रहा है, तो किसी ने कहा ब्रांड मिलने बंद हुए तो अभिनेता ने पूजा शुरू कर दी।

आमिर खान के सितारे अच्छे नहीं चल रहे
आमिर खान के सितारे अच्छे नहीं चल रहे इन दिनों। हाल ही में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और इस फिल्म को देश में विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म लाल सिंह चड्ढा से उनका पीछा छूटा भी नहीं था कि वो अपने टीवी विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे।