Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Pathaan देखने के लिए Abdu Rozik ने बुक किया थिएटर

Pathaan देखने के लिए Abdu Rozik ने बुक किया थिएटर

नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg Boss -16) खत्म हुआ है। हर साल की तरह इस साल भी घर के कई कंटेस्टेंट ने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। इन्हीं कंटेस्टेंट्स में से एक हैं अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) फिलहाल बिग बॉस सीजन 16 तो खत्म हो चुका लेकिन अब्दू रोजिक इसके बाद भी चर्चा में बने हुए हैं।

Photo Credit @ abdu_rozik Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Co2cPB-tVJB/?utm_source=ig_web_copy_link

महज 3 फुट के अब्दू रोजिक को इस शो ने भारत में काफी फेमस कर दिया है। तजाकिस्तान (Tajikistan) के रहने वाले अब्दू रोजिक ने भारत में अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। हाल ही में इस बिग बॉस स्टार को फैंस और पैपराजी के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) देखने के लिए पूरा थिएटर बुक करते हुए देखा गया।

Photo Credit @ abdu_rozik Instagram

बता दें कि अब्दू शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। बीते रविवार को अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म देखने के लिए उन्होंने पूरा थिएटर ही बुक कर लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं पैपराजी संग बातचीत में उन्हें ये भी कहते हुए देखा गया है कि शाहरुख खान से मिलना उनका ड्रीम है।

Photo Credit @ abdu_rozik Instagram

बिग बॉस 16 से ली थी वोलंटरी एग्जिट

बता दें कि बिग बॉस के सीजन 16 में अब्दू घर के सबसे चहेते कंटेस्टेंट में से एक थे। कई बार नॉमिनेशन में आने के बाद भी वह फैंस के वोटो के कारण बचते रहे। फिनाले से एक महीने पहले ही वोलंटरी एग्जिट लेते हुए और सभी को हैरत में डालते हुए अब्दू ने शो छोड़ने का फैसला किया था।

Photo Credit @ abdu_rozik Instagram

आपको बता दें अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के मशहूर सिंगर है। बिग बॉस के बाद अब वह यूके के मशहूर शो बिग ब्रदर (Big Brother) के नए सीजन में भी नज़र आने वाले हैं।

Exit mobile version