नई दिल्ली: इस साल बॉलीवुड के कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए हैं। अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के.एल राहुल (K.L. Rahul) के बाद हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने शादी की। अब एक और कपल के शादी के बंधन में बंधने की ख़बर आई है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CoeBKuWIevq/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivalika Oberoi) और दृश्यम 2 (Drishyam 2) के डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) ने बीते गुरुवार को शादी कर ली है। ये शादी गोवा में हुई थी। शुक्रवार को अभिषेक पाठक ने वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा।

फोटोज में शिवालिका ने भारी ब्राइडल ज्वैलरी के साथ लाल लहंगा पहना हुआ था, जबकि अभिषेक ने शादी के लिए क्रीम रंग की शेरवानी पहन रखी थी। शादी की पहली तस्वीर में अभिषेक शिवालिका के गाल पर किस कर रहे हैं और वह शर्मा रही हैं।

अभिषेक पाठक ने शादी की इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, आपको प्यार नहीं मिलता, यह आपको ढूंढता है। इसका भाग्य, भाग्य और सितारों में क्या लिखा है, इससे बहुत कुछ लेना-देना है। कल शाम 9 फरवरी को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की, जहां हमारे रिश्ते परवान चढ़े। यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे जादुई पल रहेगा! बता दें कि अभिषेक और शिवालिका की मुलाकात फिल्म खुदा हाफिज की शूटिंग के दौरान हुई थी। साल 2020 में इस फिल्म को रिलीज किया गया था।