67 साल की उम्र में एक्ट्रेस भैरवी वैद्य ने दुनिया को कहा अलविदा

मनोरंजन जगत से एक बुरी ख़बर सामने आई है। जानी मानी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) का निधन हो गया है।

नई दिल्ली: मनोरंजन जगत से एक बुरी ख़बर सामने आई है। जानी मानी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अपनी अंतिम सांसे ली। भैरवी वैद्य के निधन की ख़बर उनकी को स्टार सुरभि दास ने कंफर्म की है।

करीब 45 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं भैरवी अब तक कई हिंदी और गुजराती सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह पिछले छह महीने से कैंसर से लड़ रही थीं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि उनकी मौत 8 अक्टूबर को हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भैरवी पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं।

ये भी पढ़ें :- मुश्किल में फंसी Rakhi Sawant एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने दायर कराई FIR

गुजराती फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और स्कैम 1992 (Scam 1992) जैसी फिल्म में दमदार अभिनय करने वाले प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) के साथ पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, मुझे फिल्म वेंटिलेटर में उनके साथ काम करने का मौका मिला। हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। वह बहुत प्यारी थी। मैं उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी नहीं भूल सकता। आपको बता दें, भैरवी वैद्य ने फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके, ताल व्हाट्स योर राशि, हमराज और क्या दिल ने कहा जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

Exit mobile version