कभी राजनेता तो कभी साधु संत। आदिपुरुष फिल्म पर दिन पर दिन बवाल बढ़ता जा रहा हैं। ये फिल्म ”आदिपुरुष ” टीजर रिलीज होने के साथ ही विवादो में आ गई है.और अब तक फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को लेकर अब अलग-अलग जगहों से विरोध शुरू हो गया है। विवाद की सबसे बड़ी वजह सैफ अली खान के रावण लुक को और हनुमान जी के चित्रण को लेकर हैं।

हाईकोर्ट में लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर
अब इस फिल्म को बैन लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर हुई हैं. याचिका कुलदीप तिवारी ने दायर की हैं ओर इस केस को पेश वकील रंजना अग्निहोत्री जी करेंगे।दूसरी और वकील अश्विनी सिंह केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए है और कहते हैं कि याचिकाकर्ता ने मामले में केंद्र, राज्य, सेंसर बोर्ड, फिल्म के निर्देशक ओम राउत, अभिनेता प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान को फंसाया है.

फिल्म को बैन लगाने की मांग
अब इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट में,कब होगी ये फिलहाल अभी तक तय नहीं हुआ है.एडवोकेट राज गौरव ने निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक और ओम राउत पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने महाकाव्य ‘रामायण’ की मूल बातों में हेराफेरी की है. और आगे उन्होंने कहा, कि “Adipurush के टीज़र में हिंदू देवता भगवान- राम और हनुमान को गलत तरीके से चित्रित किया गया है जिसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक, ऐतिहासिक,सांस्कृतिक और सभ्यतागत भावनाओं को आहत पहुँची है.”