Entertainment news: कई फिल्में ऐसी होती है जिसका लंबे समय से इंतेज़ार रहता है पर जब वह फिल्म पर्दे पर आती है।तब इंतेज़ार का फल मीठा लगता है।ऐसी ही एक फिल्म है जिसके बनने की शुरुआत से उसके रिलीज होने तक में करीब सोलह साल लग गए।इस फिल्म के लिए हीरो ने कई ट्रांसफॉर्मेशन किए कभी अपना वजन घटाया तो कभी बढ़ाया लेकिन एक बार जब फिल्म रिलीज हुई तो इस इंतजार से जुड़े सारे गिले शिकवे दूर हो गए. फिल्म ने पर्दे पर कमाल का काम किया और दर्शकों के दिलो दिमाग पर भी छा गई।
कौन सी है फिल्म
इस फिल्म का नाम है आडुजीवितम (द गोट लाइफ). ये मलयालम मूवी है।आडुजीवितम तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में दिखाई दि, ये फिल्म 28 मार्च, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के साथ ही सोलह साल लंबा इंतजार भी खत्म हुआ. क्योंकि, फिल्म की तैयारी करीब 16 साल पहले से ही शुरू हो गई थी. ये फिल्म एक अप्रवासी मजदूर की जिंदगी की सच्ची कहानी है, जो गोट फार्म में काम के लिए गया था और फिर वहीं गुलाम बन कर रह गया।
ये भी पढ़ें:Price and offer : क्या iQOO 13 की सेल में मिलने वाली छूट और एक्सचेंज …
राज सुकुमारन का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
आडुजीवितम के लिए पृथ्वी राज सुकुमारन को अलग-अलग फीजीक में नजर आना था. इसलिए कभी उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा तो कभी घटाना पड़ा. फिल्म की खातिर पृथ्वीराज सुकुमारन ने 31 किलो तक वजन कम किया. बताया जाता है कि वजन घटाने के लिए वो तीन तीन दिन तक भूखे प्यासे भी रहे।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आडुजीवितम का बजट लगभग 82 करोड़ रुपये है,जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. आडुजीवितम का निर्देशन ब्लेसी ने किया है. फिल्म की कहानी 2008 के बेस्ट सेलिंग नॉवेल आडुजीवितम पर आधारित है जिसे बेन्यामिन ने लिखा है।आडुजीवितम को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।