नई दिल्ली: 24 फरवरी साल 2018 ये वो दिन था जिसने सिनेमा प्रेमी और सिनेमा से जुड़े हर शख्स को हिला कर रख दिया था। बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और कमाल की खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के अचानक हुए निधन से सभी शॉक्ड थे।
सब यही जानना चाहते थे की अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे श्रीदेवी (Sridevi) की जान चली गई ? एक्ट्रेस की मौत की वजह टब में गिरकर डूबने से बताई गई थी लेकिन ये बात आजतक किसी को हजम नहीं हो पाई। उनका हर एक फैन उनकी मौत की असल वजह जानना चाहता था।
श्रीदेवी (Sridevi) की मौत के 5 साल बाद उनके पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इस राज से पर्दा उठाया है कि इस वजह के चलते श्री को जान गवानी पड़ी, उन्होंने पहली बार बताया है कि आखिर कैसे वो हादसा हुआ और क्या थी उनकी मौत की असल वजह ?
मौत के 5 साल बाद छलका दर्द
एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने पहली बार पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) की मौत को लेकर खुलकर बात की और बताया की आखिर दुबई में उस रात क्या हुआ था। इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने कहा, वो आज भी श्रीदेवी को मिस करते हैं, आज वो उन लम्हों को देखने के लिए नहीं हैं, जिन्हें वो हमेशा से देखना चाहती थी। उनके कहने पर ही मैंने रीजनल सिनेमा में कदम रखा था। बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की सक्सेस और छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का डेब्यू देखना चाहती थी श्री।
मेरी लगातार 6 फिल्में साउथ सिनेमा में रिलीज हुई हैं। ये सारी फिल्में हिट हुई हैं। ये सारी सक्सेस श्रीदेवी (Sridevi) को ना दिखा पाना मुझे बहुत निराश करता है।
खूबसूरत दिखने के लिए नमक नहीं खाती थीं श्रीदेवी
खुद को जवां और खूबसूरत दिखाने के लिए श्रीदेवी (Sridevi) ने नमक खाना छोड़ दिया था। बोनी कपूर ने इंटरव्यू में बताया की श्री पर शेप में रहने का जुनून सवार था, उन्हें अच्छा दिखने की चाहत थी। वो चाहती थी की हमेशा शेप में रहें। चाहे ऑफ स्क्रिन हो या ऑन स्क्रिन। श्री हमेशा अच्छा दिखना चाहती थीं। इसके के लिए वो कई दिनों तक अपने आप को भूखा भी रखती थीं। वो कई बार क्रैश डाइट किया करती थी। नमक तक नहीं खाती थी। जब उनकी शादी मुझसे हुई थी उस टाइम भी वो डाइट पर थीं। इन सब के चलते उन्हें कई बार ब्लैकआउट जैसी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan दूसरी बार बनी दुल्हन तलाक के 8 साल बाद रचाई शादी
डॉक्टर कहते थे कि आपको लो बीपी की समस्या है। नमक आपको खाना चाहिए, चाहे वो सलाद के ऊपर का ही क्यों ना हो लेकिन वो किसी की नहीं सुनती थीं।
श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट
ये एक एक्सीडेंटल मौत थी। इस टॉपिक पर मैंने कुछ ना बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी, तो मैंने करीब 24 से 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी। इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि हमें इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है क्योंकि भारतीय मीडिया का दबाव काफी ज्यादा है। टेस्ट सफल रहा था और उसमें कोई बेईमानी नहीं मिली थी। मैं सभी टेस्ट से गुजरा था। इसके बाद जो रिपोर्ट आई थी उसमें साफ तौर पर कहा गया कि ये एक एक्सीडेंटल मौत थी।