Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक्ट्रेस जायरा वसीम के बाद अब इस्लाम के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

एक्ट्रेस जायरा वसीम के बाद अब इस्लाम के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से अभिनय जगत से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई हैं। चाहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की मौत की ख़बर हो या फिर फिल्मों के लिए उठ रही Boyott की मांग। लगता है ये दिन मनोरंजन जगत के लिए कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Ciz8YwBppg6/?utm_source=ig_web_copy_link

अब ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली ख़बर भोजपुरी फिल्म  इंडस्ट्री से सामने आई है। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सहर अफशा (Sahar Afsha) ने इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा बोल दिया है।

Picture Credit @ saharafshaofficial Instagram

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उनके इस फैसले से उनके सभी फैंस हैरान हैं। इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं आप सबको मुत्तली करना चाहती हूं कि मैंने यह तय किया है कि मैं शोबिज यानि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने जा रही हूं। अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा। इंशा अल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात यानि इस्लाम की शिक्षाओं और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह से तौबा करती हूं। अल्लाह से माफी की तलबगार हूं।”

आगे उन्होंने लिखा, “अगर चाहे मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत मिल जाए लेकिन हमेशा एक खलश में भी मुबतला रही, क्योंकि इस जिंदगी का मैंने बचपन में तसवर नहीं की थी। बस इत्तेफाक से ही अब इंडस्ट्री में आगे और आगे बढ़ती गई लेकिन अब सब खत्म करने का इरादा कर लिया है। अगली जिंदगी इंशाअल्लाह, अल्लाह के हुकुम के मुताबिक गुजारने का इरादा है। आप सब की दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे इस्तकमात और नेकी वाली जिंदगी अता फरमाए। उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद रखा जाए।”

आपको बता दें इससे पहले अभिनय जगत को सना खान (Sana Khan) और जायरा वसीम (Zaira Wasim)जैसी एक्ट्रेस इस्लाम के लिए अलविदा बोल चुकी हैं।

Exit mobile version