Dipika Kakar : टीवी जगत की चर्चित अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मां बनने के बाद दीपिका ने छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है। अब वह कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी पाक-कला का प्रदर्शन कर रही हैं। ‘ससुराल सिमर का’ जैसे लोकप्रिय शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली दीपिका ने 2018 में शोएब इब्राहिम के साथ निकाह किया था। इस खास मौके पर उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार कर अपना नाम फैजा रख लिया था।
तलाक के बाद पाई सच्ची मोहब्बत
दीपिका कक्कड़ की निजी जिंदगी भी काफी चर्चाओं में रही है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 2007 में प्रसारित शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ जैसे चर्चित सीरियल्स में काम कर खूब प्रशंसा बटोरी। इस दौरान दीपिका ने रौनक सैमसन से 2011 में शादी की। हालांकि, उनकी यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी और आपसी तनाव के कारण 2015 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद दीपिका और शोएब इब्राहिम की नजदीकियां बढ़ीं। कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने 2018 में धूमधाम से निकाह किया।
करियर में कई हिट शोज़
दीपिका के अभिनय करियर की सबसे बड़ी सफलता ‘ससुराल सिमर का’ रही, जिसने उन्हें टीवी जगत में एक नई पहचान दी। यह शो 2011 से लेकर 2018 तक चला और दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा। इस सीरियल की सफलता के चलते 2021 में इसका दूसरा सीजन भी लाया गया, जिसमें दीपिका को फिर से कास्ट किया गया। हालांकि, दूसरा सीजन पहले जितनी लोकप्रियता हासिल नहीं कर सका।
यह भी पढ़ें : हां ऐसी थी मौनी अमावस्या की वो त्रासदी, कुंभ भगदड़ में 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को गंवानी पड़ी जान
दीपिका को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हर बार मजबूती से इसका सामना किया। अब वह ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी कुकिंग स्किल्स से दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं और टीवी की दुनिया में एक नई छाप छोड़ रही हैं।