Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया जिन्हें हम बियर बाइसेप्स के नाम से जानते हैं। हाल ही मैं हुए उनके ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद से हम सब वाकिफ हैं, सोमवार को रणवीर ने अपने यूट्यूब चैनल ‘रणवीर इलाहाबादिया’ पर नए पॉडकास्ट विडियो के साथ वापसी की, साथ ही रणवीर के फैंस ने उनके कमबैक का जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद एक बार फिर रणवीर सुर्ख़ियों में आ गए, पॉडकास्ट का टाइटल ‘हार्ट तू हार्ट कन्वर्सेशन’ रखा जिसमें उन्होंने बौद्ध भिक्षु ‘पालगा रिनपोछे’ को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था।
रणवीर ने पालगा रिनपोछे का किया धन्यवाद
रणवीर ने पॉडकास्ट के दौरान बौद्ध भिक्षु पालगा से कहा ‘आपका धन्यवाद् जो आप फिर से हमारे स्टूडियो में आए, आप से दो बार पहले भी मुलाकात हुई हैं और आप हमेशा मेरी लाइफ में तब आते हो जब मैं मुश्किलों में रहता हुं, इतनी मुश्किलें जिंदगी में आएंगी मैंने कभी सोचा नहीं था, जिसका जवाब देते हुए पालगा ने कहा कि मुझे भी आपसे फिर से मिल कर बहुत अच्छा लगा और खास करके तब जब आप मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं।
यह भी पढ़े: Janhvi Kapoor का लैक्मे फैशन वीक के रैंप वॉक हुआ वायरल, लाइमलाइट में आई पीझे वॉक कर रही मॉडल
रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने अपने कमबैक की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर करते लिखा, ‘आप सभी को मिस किया, टीआरएस वापस आ गया हैं’, रणवीर के यूट्यूब पर 1.04 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, उन्होंने अपना विडियो अपलोड कर कैप्शन में लिखा ‘पहला नया पॉडकास्ट यहां हैं’।
क्या थी रणवीर की परेशानी की वजह
कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर मेहमान बनकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट्स से पैरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल पूछा, जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए और साथ ही साथ रणवीर पर FIR दर्ज हुई, जिस वजह से रणवीर अभी भी कोर्ट का चक्कर लगा रहे है।