Web Series: अब पंचायत के फुलेरा को टक्कर देने आ रहा दुपहिया का धड़कपुर , देखें प्राइम पर छोटे शहर की हास्य से भरपूर कहानी

प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज़ दुपहिया 7 मार्च को रिलीज़ होगी। यह धड़कपुर नामक गाँव की कहानी है, जहां 25 वर्षों से अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन प्रतिष्ठित बाइक की चोरी से हलचल मच जाती है। गजराज राव, रेणुका शहाणे सहित शानदार कलाकार इसमें नजर आएंगे।

Web Series: प्राइम वीडियो पर 7 मार्च से नई ओरिजिनल कॉमेडी सीरीज़ दुपहिया का प्रीमियर होने जा रहा है, जो छोटे शहरों की अनूठी कहानी को हास्य और भावनाओं के रंग में पेश करेगी। इसे सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने अपने बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत निर्मित किया है, जबकि इसका निर्देशन सोनम नायर ने किया है। इस वेब सीरीज़ को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग** ने लिखा और बनाया है।

मज़ेदार कहानी चोरी हुई बाइक और गांव का हंगामा

दुपहिया’ की कहानी एक काल्पनिक गाँव धड़कपुर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पिछले 25 वर्षों से अपराध-मुक्त रहने का जश्न मना रहा है। लेकिन तभी एक बड़ी घटना घट जाती है।गाँव की प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल (दुपहिया) चोरी हो जाती है। इस चोरी के साथ ही पूरा गाँव हलचल में आ जाता है, क्योंकि इस बाइक की वापसी पर गाँव की सिल्वर जुबली ट्रॉफी, एक शादी और पूरे गाँव की इज्जत दांव पर लगी है। इसके बाद शुरू होती है। हास्य और रोमांच से भरपूर जंग, जिसमें गाँव के लोग किसी भी हाल में बाइक को सही समय पर वापस लाने की कोशिश करते हैं।

प्रतिभाशाली कलाकारों की दमदार मौजूदगी

इस सीरीज़ में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनकी शानदार अदाकारी इस कहानी को और भी मजेदार बनाएगी।

निर्देशक सोनम नायर का उत्साह

निर्देशक सोनम नायर ने इस सीरीज़ के बारे में कहा, दुपहिया’ को जीवंत बनाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय सफर रहा है। यह हास्य उथल-पुथल और छोटे शहर की जीवनशैली का जश्न है। हमारे कलाकारों ने इसमें जबरदस्त गर्मजोशी और हास्य भरा है, जिससे हर किरदार खास बन गया है।

240 देशों में होगी स्ट्रीमिंग

दुपहिया’ का प्रीमियर भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा। यह वेब सीरीज़ निश्चित रूप से पंचायत’ के फुलेरा गांव जैसी छोटी जगहों की कहानियों से प्रेम करने वाले दर्शकों के लिए रोमांचक साबित होगी।

Exit mobile version