New Year 2025: अजय देवगन ने फैमिली संग मनाया News Year 2025, काजोल ने परिवार के साथ फोटो किए शेयर

New Year 2025: पूरी दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहकर 2025 का धमाकेदार स्वागत कर रही है। इसी जोश में बॉलीवुड के सितारे काजोल और अजय देवगन ने भी खास अंदाज में नए साल का जश्न मनाया और फैंस को शुभकामनाएं दीं।

New Year 2025

New Year 2025: पूरी दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहकर 2025 का धमाकेदार स्वागत कर रही है। इसी जोश में बॉलीवुड के सितारे काजोल और अजय देवगन ने भी खास अंदाज में नए साल का जश्न मनाया और फैंस को शुभकामनाएं दीं। दोनों ने अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की।

काजोल ने शेयर की फोटो

काजोल ने इंस्टाग्राम पर पति अजय देवगन, बेटे युग, और अपनी ननद के साथ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। इस जश्न में अजय की मां के साथ-साथ अभिनेता वत्सल सेठ और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी शामिल हुए।

काजोल का दिलचस्प कैप्शन

काजोल ने पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन लिखा, और ये खत्म। यह किसी फिल्म के क्लाइमैक्स से बेहतर है। नए साल की शुभकामनाएं! आपके घर मेहमानों की रौनक बनी रहे, आपकी टेबल हमेशा खाने से सजी रहे। पार्टी करते रहें और पड़ोसियों को शिकायत का मौका देते रहें। आप हमेशा खुश रहें और खुशियां बांटते रहें।

अजय देवगन ने क्या लिखा?

अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, अब तक की यात्रा के लिए आभारी हूं। 2025 में होने वाले पलों को लेकर उत्साहित हूं। नया साल मुबारक।

काजोल ने पहले भी साल 2024 को शानदार बताया था और 2025 को इससे भी बेहतरीन बनाने का जिक्र किया। एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “मैं पिछले साल शानदार थी और अगले साल इससे भी ज्यादा शानदार रहूंगी।

यह भी पढ़े : Sangeeta Bijlani: सलमान खान को लेकर संगीता बिजलानी ने किया खुलासा, एक्ट्रेस ने बताई ये बात

वर्कफ्रंट

काजोल को हाल ही में शशांक चतुर्वेदी की थ्रिलर फिल्म दो पत्ती  में देखा गया, जिसमें उनके साथ कृति सेनन और शहीर शेख थे। वहीं, अजय देवगन अपनी अगली फिल्म “आजाद” में नजर आने वाले हैं।

 

Exit mobile version