Raid 2 Release Date: जल्द ही थिएटरर्स में मचेगा बवाल, अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Raid 2 Release Date: इस टाइम अजय देवगन हर जगह छाए हुए है। हर फिल्म का  सीक्वल आ रहा है।वहीं इसी बीच उनकी फिल्म रेड के सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अजय देवगन ने अपनी मच अवेटेड फिल्म रेड 2 की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

Raid 2 Release Date

Raid 2 Release Date: इस टाइम अजय देवगन हर जगह छाए हुए है। हर फिल्म का  सीक्वल आ रहा है। वहीं इसी बीच उनकी फिल्म रेड के सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। खबरों के मुताबिक पहले बताया जा रहा था के यह फिल्म 2024 मे रिलीज होने जा रही है, लेकिन किसी वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्पोन हो गई थी। लेकिन हाल ही में अजय देवगन ने अपनी मच अवेटेड फिल्म रेड 2 की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। और उस पोस्ट में लिखा आईआरएस अमय पटनायक का अगला मिशन 2025 मई में शुरू। अजय देवगन की रेड 2 1 मई को दुनियाभर में दस्तक देने वाली है।

इस रोल में लौटेंगे अजय देवगन

अजय देवगन एक बार फिर आईएएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में रेड 2 के साथ लौटने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने पनोरमा स्टूडियो के बैनर तले किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने मिलकर इसको बनाया है। फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े : साबरमती रिपोर्ट के मुरीद हुए, वक्फ बोर्ड जेपीसी के चेयरमैन, कार्यकर्ताओं संग देखी फिल्म

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

अजय देवगन को हाल ही में उनकी फिल्म सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इसके बाद वह अपने भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद में नजर आएंगे, जो 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की इमरजेंसी  से भिड़ेगी।

यह भी पढ़े : Pushpa 2: रिलीज से पहले ही पुष्पा ने तोड़े कई रिकार्ड, रचा एतिहास, कई फिल्मों को चटाई धूल 

Exit mobile version