जैसे ही न्य साल शुरू हुआ वैसे ही अब नए साल में लोगों को नई-नई फिल्मों का इंतजार है। हालांकि इस साल अभी तक तो कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं रिलीज हुई है। परन्तु आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच में घमासान देखने को मिलने वाला है। साथ ही नए साल के शुरू होते ही सितारों को फिल्मों को लेकर डर सताने लगा है और इस वजह से फिल्मों की डेट पोस्टपोन होने लगी है। ऐसा ही कुछ अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ के साथ हुआ, फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है।

सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया
बात करे तो अजय देवगन के लिए साल 2022 बेहद अच्छा गुजरा है, क्योंकि अजय की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। गंगूबाई काठियाड़ी, RRR से लेकर दृश्यम 2 तक सभी फिल्मे ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। अब 2023 में भी वो अपनी कई फिल्में लेकर तैयार हैं। इस साल अजय की फिल्म सिंघम 3, भोला और मैदान जैसी कुछ फिल्में रिलीज होगी।
अजय देवगन ने मैदान की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है
फिल्म मैदान 1952-1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के गोल्डन ऐरा पर आधारित है। खबर आयी है कि अजय देवगन ने मैदान की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फरवरी में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बस यही वजह है कि अजय नहीं चाहते कि उनकी फिल्म बाकी फिल्मों के बीच ट्रोल हो। इस वजह से अजय ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। और अब अजय देवगन की मैदान फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।