Ajaz Khan : ‘बिग बॉस’ से लोकप्रियता पाने वाले अभिनेता एजाज खान इन दिनों अपने नए रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ के कारण विवादों में घिर गए हैं। यह शो, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा था, अपने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के चलते गंभीर विवादों में फंस गया है। सोशल मीडिया पर शो के कुछ क्लिप्स वायरल हुए, जिनमें महिला प्रतिभागियों को आपत्तिजनक स्थितियों में दिखाया गया, जिससे दर्शकों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश पैदा हुआ।
कई धाराओं पर दर्ज हुआ केस
इस पूरे मामले को लेकर एजाज खान और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67(ए), साथ ही महिलाओं के आपत्तिजनक चित्रण से संबंधित धाराएं 4, 6 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है, जिसमें शो के कंटेंट को न केवल अश्लील, बल्कि धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है।
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ विरोध
शो के प्रसारित होते ही कई अश्लील वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। एक वायरल क्लिप में एजाज खान, महिला प्रतिभागियों को कैमरे के सामने अंतरंग पोज देने के लिए निर्देश देते नजर आए। विरोध बढ़ने पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एजाज खान को समन भेजा। आयोग ने उन्हें 9 मई 2025 तक पेश होने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा कि इस तरह का कंटेंट महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है और यौन शोषण को बढ़ावा देता है।
प्लेटफॉर्म से सो की हुई उल्टे मुंह वापसी
बढ़ते विवादों को देखते हुए उल्लू ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म से ‘हाउस अरेस्ट’ के सभी एपिसोड्स हटा दिए हैं। साथ ही शो को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी डिलीट कर दिया गया है। शो के बोल्ड और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी नाराज़गी जताई है। हालांकि अब तक एजाज खान या शो के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : संभल हिंसा के बाद विवादों में रहे CO अनुज चौधरी का तबादला, चंदौसी सर्किल…
‘हाउस अरेस्ट’ को ‘बिग बॉस’ और ‘लॉकअप’ जैसे शो की तर्ज पर तैयार किया गया था, लेकिन इसे ज्यादा बोल्ड और अनसेंसर्ड बताया गया। शो में गहना वशिष्ठ, नेहल वडोदिया, अभा पॉल, हुमेरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, ऋतु राय, अयूषी भौमिक, सिमरन कौर, जोनिटा डिक्रूज और नैना छाबड़ा जैसी बोल्ड एक्ट्रेसेज़ ने भाग लिया था। वहीं मेल कंटेस्टेंट्स में राहुल भोज, संकल्प सोनी और अक्षय उपाध्याय जैसे नए चेहरों को शामिल किया गया था।