ड्रग केस में Ajaz Khan को मिली जमानत, आर्थर जेल से 2 साल बाद होंगे रिहा

एक नंबर ये सुन कुछ याद आया अगर नहीं आया तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में। Bigg Boss का सीजन 7 तो आप लोगों को याद ही होगा। ये सीजन काफी चर्चा में रहा था।

नई दिल्ली: एक नंबर ये सुन कुछ याद आया अगर नहीं आया तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में। Bigg Boss का सीजन 7 तो आप लोगों को याद ही होगा। ये सीजन काफी चर्चा में रहा था। एजाज खान (Ajaz Khan) भी उस दौरान बिग बॉस के इस सीजन के कंटेस्टेंट थे। सलमान खान के इस शो से एजाज खान को खासी पहचान मिली थी।

बिग बॉस हाउस में अपनी कॉमेडी और स्टाइल से पहचान पाने वाले एजाज खान के लिए साल 2021 अच्छा नहीं रहा था। ड्रग मामले में एजाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने एजाज को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया था।

एजाज के पास अल्प्राजोलम नाम के ड्रग्स की 31 गोलियां मिली थीं। इन गोलियों का वजन करीब 4.5 ग्राम था। दो सालों से एजाज खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। अब इसी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। एजाज खान को लंबे समय तक जेल में रहने के बाद आखिरकार जमानत दे दी गई है। दो साल बाद एजाज की जमानत याचिका को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।

Exit mobile version