आज के दौर में फ़िल्मी दुनिया की अभिनेत्री हो या अभिनेता, सभी बोल्ड फोटोशूट कराते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसे में कभी-कभी अपने बोल्ड फोटोज पर ये कलाकार ट्रोल भी हो जाते हैं। कुछ महीने पहले की बात हैं जब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बोल्ड फोटोशूट कराया था। उस समय रणवीर को लोगों ने खूब ट्रोल भी किया। और अब पाकिस्तान के मॉडल अजमल खान ने भी रणवीर सिंह जैसा ही फोटोशूट कराया है।

अजमल का फोटोशूट
पाकिस्तानी मॉडल अजमल खान की ये बोल्ड तस्वीरें लक्स स्टाइल अवार्ड विनिंग फोटोग्राफर आशना खान ने अपने इंस्ट्राग्राम पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में अजमल बिना कपड़ों के कुर्सी पर बैठे नजर आए।

पड़ोसियों की नकल किए बिना नहीं रह सकते हैं जिंदा
इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। वही एक यूजर ने लिखा, ‘अभी मुल्क इतना महंगा नहीं हुआ कि कपड़े खत्म हो जाएं लोगों के पास।’ दूसरा यूजर लिखता हैं, ‘ये दूसरा रणवीर सिंह है। ये क्या बदतमीजी है? क्या हम अपने पड़ोसियों की नकल किए बिना नहीं रह सकते हैं जिंदा? अगले यूजर ने लिखा, ‘आपको बुरा न लगे तो मुझे ये बताना है कि आप 2 रुपये वाले रणवीर सिंह लग रहे हो।’ एक ने लिखा, ‘शर्म बेच खाई है।’ वहीं एक और लिखता हैं, ‘कपड़े तो पहने नहीं है, फिर मॉडलिंग किस चीज की कर रहा है।’