Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Akanksha Dubey का मौत से पहले का वीडियो आया सामने, Summer Singh को बताया मौत का जिम्मेदार

Akanksha Dubey का मौत से पहले का वीडियो आया सामने, Samar Singh को बताया मौत का जिम्मेदार  

नई दिल्ली: 26 मार्च को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने आत्महत्या कर ली थी। इस ख़बर ने उनके सभी फैंस को हिला कर रख दिया था। आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले की पुलिस जांच कर रही है। ऐसे में एक्ट्रेस का मौत से पहले का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आकांक्षा रोते हुए नज़र आ रही हैं। वीडियो में वह समर सिंह (Samar Singh) पर गंभीर आरोप भी लगा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आकांक्षा दुबे की आत्महत्या करने के पहले का है।


सुसाइड के 24 दिन बाद आकांक्षा का 38 सेकंड का ये वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम लाइव का है।
ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जिसमें आकांक्षा रोते हुए कह रही हैं ‘मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या गलत है, मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती हूं। आपके साथ यह मेरा आखिरी बातचीत है, अगर मुझे कुछ हुआ तो समर सिंह जिम्मेदार होंगे।’

इस वीडियो के आने के बाद आकांक्षा की मौत के मामले में समर सिंह पर शक और बढ़ गया है। आपको बता दें, आकांक्षा दुबे बीते 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं, वह एक फंदे से लटकी मिली थीं। पुलिस ने आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था, फिलहाल वह जेल में है।

Exit mobile version