Akshay Kumar Car Accident: शूटिंग से घर लौटते समय हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो पलटा, ड्राइवर घायल

मुंबई के जुहू इलाके में अक्षय कुमार के काफिले से जुड़ा एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो पलटा। एक ड्राइवर घायल हुआ, लेकिन सभी सुरक्षित रहे।

Akshay Kumar car accident news

Akshay Kumar Car Accident:सोमवार शाम अभिनेता अक्षय कुमार शूटिंग खत्म कर एयरपोर्ट से अपने जुहू स्थित घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह घटना जुहू के सिल्वर बीच कैफे के पास हुई, जहां कुछ ही पलों में हालात काफी डरावने हो गए। मौके पर मौजूद लोग सहमे हुए नजर आए।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने अचानक एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो संतुलन खो बैठा और सीधे अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वैन से जा टकराया। इसके बाद सिक्योरिटी की वैन पीछे चल रही अभिनेता की एसयूवी से भिड़ गई। कुछ ही सेकंड में कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं और सड़क पर सन्नाटा फैल गया।

ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

हादसे में ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो ड्राइवर को चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह रही कि इस भीषण टक्कर में किसी की जान नहीं गई।सिक्योरिटी वाहन के नीचे दबने से चालक और एक यात्री कुछ देर के लिए फंस गए थे, लेकिन बचाव कार्य तेजी से किया गया।

अक्षय कुमार ने दिखाई इंसानियत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गाड़ियां रुकीं, वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच अक्षय कुमार को अपने गार्ड्स के साथ तुरंत एसयूवी से बाहर निकलते देखा गया। उन्होंने बिना देर किए ऑटो को सीधा करने और उसमें फंसे ड्राइवर व यात्री को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। लोगों ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने संभाला पूरा मामला

एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा बेहद डरावना था, लेकिन सभी के सुरक्षित बचने से राहत मिली। कुछ ही देर में मुंबई पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य किया गया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। पुलिस ने हालात पूरी तरह काबू में कर लिए।

वायरल वीडियो से फैंस चिंतित

इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक गाड़ी पलटी हुई दिख रही है और आसपास मौजूद लोग फंसे लोगों को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अक्षय कुमार के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। अभिनेता की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Exit mobile version