खिलाड़ी भैया यानी अक्षय कुमार जल्द ही कपड़ों के बिजनेस करने वाले हैं। इन दिनों अक्षय अपने फैशन ब्रांड को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसे बाजार में उतारने से पहले अक्षय ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अक्षय ने पहली बार अपने घर दिखाया है।
ये मेरा पहला इंटरव्यू है जो मैं अपने घर पर दे रहा हूं
वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘ये मेरा पहला इंटरव्यू है जो मैं अपने घर पर दे रहा हूं। इससे पहले मैंने कभी कोई इंटरव्यू घर पर नहीं दिया।’ इस वीडियो में अक्षय अपने ब्रांड के बारे में भी बताते हैं। इस इंटरव्यू के दौरान अक्षय के अलीशान घर को अंदर से देखा जा सकता है।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/12/527b136a-akshy.png)
https://www.instagram.com/reel/Cl5SmD9JXMH/?utm_source=ig_web_copy_link
‘बहुत शानदार और खूबसूरत घर है
अक्षय के पीछे शानदार सोफे और बेहतरीन सजावट साफ़ नजर आ रही है। फिर अक्षय अपने ड्रेसिंग रूम में जाते हैं और जहां वो अपने वॉर्डरोब में मौजूद कपड़े भी दिखाते हैं।जैसे ही लोगो ने अक्षय के घर का नजारा देखा तो रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर कहता हैं कि , ‘बहुत शानदार और खूबसूरत घर है।’ तो दूसरे ने लिखा, ‘क्या मस्त घर है।’