Sarfira OTT Release : अक्षय कुमार और राधिका मदान की मच अवेटेड फिल्म सरफिरा इस साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जो तमिल फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक है। लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 26.3 करोड़ रुपये और विश्व भर में 30.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने कुल बजट का आधा भी वसूल नहीं कर सकी, लेकिन डिजिटल राइट्स बेचने से इस फिल्म को अच्छा फायदा हुआ है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइए आपको बताते हैं कि ओटीटी पर इस फिल्म को कब, कहां और कितने बजे देखा जा सकेगा।
सरफिरा ओटीटी पर कहां और कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। दर्शक इस प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ फिल्म को ऑनलाइन देख सकते हैं। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान किया है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “अपने सपनों को पूरा करने के लिए, सरफिरा होना जरूरी है, ‘सरफिरा’ में एक आम आदमी के सपनों को उड़ान भरते हुए देखें, 11 अक्टूबर से केवल डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग।” बता दें यह फिल्म रात करीब 12 बजे प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है।
Apne sapnon ko poora karne ke liye, #Sarfira hona padta hai!
Watch the dreams of a common man soar in Sarfira, streaming only on Disney+ Hotstar from October 11.@DisneyPlusHS pic.twitter.com/gLOZ2oXCtw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 26, 2024
‘सरफिरा’ की कहानी क्या है?
फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है और इसे सूर्या, अरुणा भाटिया, ज्योतिका और विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट शालिनी उषा देवी ने सुधा के साथ मिलकर लिखी है।
‘सरफिरा’ की कहानी वीर जगन्नाथ म्हात्रे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो महाराष्ट्र से एक साधारण व्यक्ति है और उसकी ख्वाहिश एक कम बजट वाली एयरलाइंस शुरू करने की होती है। सभी सोशल और टेक्निकल चुनौतियों से जूझते हुए, म्हात्रे अपने सपने को साकार करता है।